Movie prime

Today gold rate: टैरिफ वॉर थमने के संकेत मिलने के बाद से ही बाजार में सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश कम

 
Today gold rate:टैरिफ वॉर थमने के संकेत मिलने के बाद से ही बाजार में सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश कम हुआ है। बाजार में धीरे-धीरे निश्चितता का माहौल बढ़ रहा है जिसे आगे सोने-चांदी में विदेशी मांग सामान्य होने की उम्मीद है। भारतीय बाजारों में भी इसका असर देखा गया। सोना और चांदी में आंशिक गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3232 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3280 सेंट रही। सोना ऊपर में 3256 नीचे में 3221 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 3297 नीचे में 3257 सेंट रही। स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 95800 एक दिन पूर्व 96200 आरटीजीएस 96300 सोना 22 कैरेट 88250 चांदी चौरसा 97500 एक दिन पूर्व 98000 आरटीजीएस में 97800 चांदी टंच 97600 रुपए।


इस साल सोना करीब 18036 रुपये और चांदी 9932 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना अपने ऑल टाइम हाई से


जीएसटी के साथ आज सोना 96589 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98827 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। 5324 रुपये सस्ता हो चुका है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।