Movie prime

नई C-सेगमेंट SUV का ग्लोबल लॉन्च, जानें खास फीचर्स और स्पेस

 

Renault Boreal: Renault ने अपनी नई C-सेगमेंट SUV, Boreal, को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। यह मॉडल यूरोप के बाहर 71 देशों में उपलब्ध होगी, जिनमें ब्राजील, लैटिन अमेरिका और तुर्की प्रमुख हैं। Boreal का नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं के हवा के देवता ‘बोरियस’ से प्रेरित है। यह 5-सीटर SUV 586 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है, जो इसे परिवार के लिए उपयुक्त बनाता है।

इस SUV की लंबाई 4,556mm, चौड़ाई 1,841mm और ऊंचाई 1,650mm है, जबकि व्हीलबेस 2,702mm दिया गया है। डिजाइन में Renault Niagara कॉन्सेप्ट का प्रभाव दिखता है, जिसमें फ्रंट बम्पर और हुड पर LED लाइट्स खास आकर्षण हैं। साइड से देखेंगे तो यह डस्टर जैसी लगती है, साथ ही 19-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और मोटी बॉडी क्लैडिंग इसे मजबूत लुक देती हैं। पीछे की ओर बड़ा स्पॉइलर और हॉरिजॉन्टल टेल-लाइट्स मौजूद हैं।

इंटीरियर में सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ डुअल 10-इंच टचस्क्रीन, गूगल बिल्ट-इन, OpenR लिंक और OTA अपडेट्स मिलते हैं। ऑडियो सिस्टम में हरमन कार्डन स्पीकर, मसाज फंक्शन वाली पावर फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।सेफ्टी के लिहाज से 24 एडवांस्ड फीचर्स जैसे लेवल 2 ADAS, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ऑटोनोमस ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

इंजन में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट लगी है, जो पेट्रोल और फ्लेक्स-फ्यूल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन 163 hp पावर और 270 Nm टॉर्क देता है, जबकि पेट्रोल वर्जन 138-156 hp पावर के साथ आता है। यह 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और चार ड्राइव मोड्स (इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट, माईसेंस) से लैस है।