Movie prime

इंफोसिस से लेकर Paytm तक, इन शेयरों में आज रह सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

 

Share Market: आज सुबह गिफ्ट निफ्टी में 28 अंकों की तेजी दिखी, जिससे शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत की उम्मीद है। एशियाई और अमेरिकी बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं।

आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होंगे, जिनमें Infosys, Tata Consumer Products, Dr. Reddy’s, Bajaj Housing Finance, Persistent Systems, Coforge, Oracle Financial, और Bikaji Foods जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके चलते इन शेयरों में हलचल रह सकती है।

Paytm को इस तिमाही में 123 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी समय 840 करोड़ का घाटा था। IRFC का मुनाफा 1,746 करोड़ और Dixon Tech का प्रॉफिट 225 करोड़ रुपये रहा है।

Kirloskar Ferrous ने लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी में सफल बोली लगाई है। Sambhv Steel के शेयरों में बड़ी खरीदारी हुई है। HFCL 25 जुलाई को फंड जुटाने पर विचार करेगा।IDBI Bank और NSDL जल्द 463 मिलियन डॉलर का IPO लॉन्च कर सकते हैं।

Exide ने अपनी सब्सिडियरी में 100 करोड़ का निवेश किया है। Hindalco ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की है।

Hyundai पर 258 करोड़ के GST सेस की मांग हुई है। BGR Energy का 2,600 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हुआ है और Siemens Energy को कोर्ट के आदेश से 44.37 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।