Movie prime

systematic investment:सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए 12+12+20 का फार्मुला आपके लिए फायदेमंद

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए 12+12+20 का फार्मुला आपके लिए फायदेमंद
 
systematic investment

systematic investment: यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यदि आई एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत 12+12+20 का फॉर्मूला अपनाते हैं तो यह आपको काफी फायदा दिला सकता है। इसके अलावा आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से भी सलाह कर सकते हैं ताकि आपको म्यूचुअल फंड में अ​धिक से अ​धिक लाभ मिले। 


स्टॉक की बजाय म्यूचुअल फंड आजकल निवेशकों में काफी लोकप्रिय है। इसके तहत मिलने वाला लाभ शेयर बाजार की तुलना में कम है, लेकिन यह अ​धिकतर समय तक आपको लाभ दे सकता है। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर ही आपको म्यूचुअल फंड में लाभ और हानि हो सकता है। म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी के जरिए आसानी से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ फार्मूला अपनाना होगा। आइए हम आपको बताते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए 12+12+20 का फॉर्मूला, जो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 


इस फार्मूले के तहत आपको अपनी आय का 12 प्रतिशत हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। इससे आपको बेहतर ​रिटर्न मिल सकती है। आपकी सेलरी के अनुसार यह आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी सेलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आपका यह पैसा आपके दैनिक खर्च और भविष्य के लिए फंड को प्रभावित नहीं करेगा। म्यूचुअल फंड में अनुमानित रिटर्न 12 प्रतिशत होता है। वैसे यह बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर भी हो सकता है। 


पहले 12 का मतलब है, आप अपनी सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा म्यूचुअल फंड में निवेश करें। वहीं इसमें 20 का मतलब होता है कि आप म्यूचुअल फंड में 20 सालों तक निवेश करें। आप जितना लंबे समय तक निवेश करेंगे, आपको उतना ही अ​धिक लाभ होगा। 


ऐसे समझें इस फार्मूले की केलकुलेशन
मान लें कि आपकी सैलरी 35 हजार रुपये है। इसमें से आप 12 प्रतिशत यानी हर महीने 4200 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करें। इसकी औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत ही मानकर चलें तो 20 सालों में आपको 12 प्रतिशत वा​र्षिक रिटर्न के हिसाब से 38 लाख 63 हजार 401 रुपये मिलेंगे। इस तरह 4200 रुपये प्रति महीना आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। एक साल में आप म्यूचुअल फंड द्वारा 50 हजार 400 रुपये जमा करेंगे। इस हिसाब से यदि आप 20 साल तक जमा करते हैं तो आप इस दौरान 10 लाख 8 हजार रुपये जमा करते हैं। 20 साल बाद आपको 38 लाख 63 हजार 401 रुपये मिलेंगे। यह रा​शि आपके लिए काफी है। वैसे ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाले पैसे पर आपको इनकम टैक्स भी देना होता है।