Movie prime

पहली बार Maruti SUV में ADAS फीचर, Victoris की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा

 

Maruti Victoris: मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसे Brezza और Grand Vitara के बीच सेगमेंट में लाया गया है। Victoris में हाइब्रिड, पेट्रोल और सीएनजी इंजन के विकल्प उपलब्ध हैं। साथ ही यह मारुति की अब तक की सबसे सुरक्षित SUV भी है, जिसे 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग मिली है। खास बात यह है कि यह मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है।

डिजाइन और एक्सटीरियर
फ्रंट में Victoris का स्लीक हॉरिजॉन्टल ग्रिल, पतली पिक्सेल-स्टाइल DRLs और शार्प LED हेडलैंप्स इसे बोल्ड लुक देते हैं। बम्पर पर ब्लैक-आउट इंसर्ट्स और फॉक्स स्किड प्लेट SUV को मजबूती और प्रीमियम लुक देते हैं। साइड से 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, चौकोर व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग इसे आकर्षक बनाते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स, स्पॉइलर और 'VICTORIS' बैजिंग SUV को चौड़ा और प्रीमियम लुक देते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स
केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। ADAS फीचर्स में फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट स्टैंडर्ड हैं।

सेफ्टी
मारुति Victoris में छह एयरबैग्स, ESC, ISOFIX माउंट्स, 360-डिग्री कैमरा और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट वार्निंग जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं।

इंजन और वेरिएंट्स
SUV में तीन इंजन ऑप्शन हैं: 1.5L K-सीरीज डुअल जेट पेट्रोल (103PS), 1.5L स्ट्रांग हाइब्रिड (116PS) और 1.5L पेट्रोल-CNG (88PS)। यह मारुति की पहली ट्विन-सिलेंडर CNG SUV है जिसमें बूट स्पेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह छह वेरिएंट्स Lxi, Vxi, Zxi, Zxi(O), Zxi+ और Zxi(O)+ में उपलब्ध है, जिससे विभिन्न बजट वाले ग्राहक इसे चुन सकते हैं।