Movie prime

भारत में लॉन्च हुआ पहला AI-रेडी जियो पीसी: सिर्फ एक क्लिक में टीवी बनेगा स्मार्ट कंप्यूटर, प्लान ₹599 से शुरू

 

JIO PC: रिलायंस जियो ने भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर 'JioPC' लॉन्च किया है। इसकी खासियत यह है कि अब टीवी या कोई भी स्क्रीन सिर्फ एक क्लिक में हाई-एंड कंप्यूटर बन सकती है। यह वर्चुअल डेस्कटॉप सेटअप है, जिसे भारी-भरकम हार्डवेयर की जरूरत के बिना चलाया जा सकता है।

JIO PC

यूजर्स इसे ₹599 प्रति महीने या ₹4,599 सालाना की कीमत पर इस्तेमाल कर सकते हैं। नए ग्राहकों को एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके लिए बस जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस की जरूरत होगी। जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स JioPC एप डाउनलोड कर इसे चालू कर सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म तुरंत चालू होता है, कोई लैग नहीं है और पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी डेटा और प्रोसेसिंग जियो के क्लाउड सर्वर पर होती है, जिससे हार्डवेयर अपग्रेड और मेंटेनेंस की चिंता नहीं रहती।

JIO PC

स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर, छोटे व्यवसायी और घर से काम करने वालों के लिए ये एक किफायती विकल्प है। इसमें 512GB क्लाउड स्टोरेज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, जियो वर्कस्पेस और एडोब एक्सप्रेस जैसे टूल्स फ्री मिलते हैं। AI-रेडी टूल्स की मदद से यूजर डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, रिमोट वर्क या पढ़ाई सब कुछ आसानी से कर सकते हैं।

जियो का दावा है कि ये भारत में कंप्यूटर-एज-ए-सर्विस की शुरुआत है। इसमें कहीं से भी काम किया जा सकता है, कोई रिपेयर या अपग्रेड की टेंशन नहीं है और हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलेगा।