Fastag Annual pass : फास्टैग वार्षिक पास लांच होने पर कितना होगा फायदा, आज से हो चुका है लागू, जानिए कैलकुलेट
15 अगस्त को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निजी वाहनों के लिए फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च कर दिया है।
यह 15 अगस्त से लागू हो चुका है इसके जरिए चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर 1 साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक टोल फ्री यात्रा की जा सकती है।
कैसे खरीदा जा सकता है फास् टैग वार्षिक पास
इस पास के लिए राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लीकेशन या नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से आप खरीद सकते हैं।
आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप
सबसे पहले आप राजमार्ग यात्रा एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद आप एन एच ए आई की वेबसाइट पर जाएं।
उसमें गाड़ी और फास्टैग की डिटेल डालें, मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और वाहन से जुड़े फास्टैग की जानकारी दें।
पात्रता जाचे और सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग सही से इंस्टॉल लिंक और एक्टिव है क्या
फिर आपके पास पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें ₹3000 फीस ऑनलाइन भुगतान गेटवे से जमा करें।
पेमेंट सफल होने के बाद आपका पास फास्टैग से लिंक हो जाएगा।
वार्षिक फास्टैग पास कैलकुलेट
इस पास की कीमत ₹3000 है इसमें आपको अधिकतम 200 टोल पार करने की अनुमति मिलती है। यानी औसतन हर टोल का खर्च सिर्फ ₹15 लगेगा।
अगर आपके रूट पर एक टोल की फीस ₹50 है तो 200 बार निकलने पर आपको ₹10000 खर्च करने होंगे ।
परंतु पास से यह खर्च सिर्फ ₹3000 होगा ।
यानी आपको वार्षिक पास से ₹7000 की सीधी बचत होगी।
अगर आपको बहुत लंबी दूरी तय करनी है और टोल बहुत महंगा है तो आपको बचत और भी अधिक होगी।