Maruti Suzuki Invicto: Toyota Innova Hycross जैसी 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग की उम्मीद
Maruti Suzuki Invicto: अब भारतीय ग्राहक अपनी कारों में सुरक्षा को बहुत महत्व देने लगे हैं। इसी वजह से कंपनियां अपनी कारों में बेहतर सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं। ऐसी ही खबर है कि Maruti Suzuki की प्रीमियम MPV, Maruti Invicto, का भी जल्द Crash Test हो सकता है।
हालांकि Maruti Suzuki और BNCAP ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि Invicto का Crash Test कराया जाएगा। हाल ही में Toyota Innova Crysta को 5 स्टार की Crash Test रेटिंग मिली है। क्योंकि Maruti Invicto इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसलिए संभावना है कि इसे भी 5 स्टार मिल सकता है।
मारुति की छोटी कार Desire को भी पहले 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इससे साफ है कि मारुति अब सुरक्षा के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।Maruti Invicto में कई मजबूत सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जैसे छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), VSC (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, SOS ई-काल, ऑटो होल्ड के साथ EPB (इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक), ABS, EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, और रिवर्स पार्किंग कैमरा।
भारत में Maruti Invicto की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 25.51 लाख रुपये है। इस कीमत में यह कार अपने सेगमेंट में प्रीमियम और सुरक्षित विकल्प साबित हो रही है।