EMI Exemption : पीएनबी, बीओआई से लोन लेने वालों की मौज, होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन की ईएमआई आएगी कम
लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जहां पर इन दोनों बैंक से लोन लेने वाले लोगों की ईएमआई में भारी कटौती हो गई। जहां पर लोगों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है। पीएनबी और बीओआई ने सितंबर माह से एमसीएलआर (MCLR) यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग की दर को कम कर दिया है।
ऐसे में होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन की प्रत्येक माह उपभोक्ताओं किश्त के रुप में कम रुपये देने पड़ेंगे। आपको बता दे कि पीएनबी ने अपनी एमसीएलआर की रेट में 15 बेसिस प्वाइंट (bps) को कम किया है। जहां पर पीएनबी की तरफ से सीधे 15 बेसिस प्वाइंट को कम किया है। वहीं बैंक आफ इंडिया ने भी इसी तरह की कटौती की।
बैंक आफ इंडियाकी तरफ से एमसीएलआर के रेट को 5 से 15 बेसिस प्वाइंट को कम किया है। दोनों बैंकों की तरफ नई दरों को एक सितंबर से लागू कर दिया है। ऐसे में अक्टूबर माह में आने वाली किश्त में कटौती होगी। इससे करोड़ों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है। हालांकि आरबीआई द्वारा अगस्त माह में मौद्रिक नीति (Monetary Policy) में 5.5% की रेपो रेट को स्थिर बनाए हुए है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में स्थिरता के चलते दोनों ही बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला लिया गया है।
पीएनबी की एमसीएलआर रेट घटकर 8 प्रतिशत हुई
आपको बता दे कि पीएनबी बैंक की एमसीएलआर रेट पहले 8.15 प्रतिशत थी, लेकिन अब बैंक द्वारा 15 प्वाइंट की कटौती की गई है। ऐसे में पीएनबी की अब दर 8 प्रतिशत रह गई है। इसी तरीके से एक माह एमसीएलआर रेट 8.30% से घटकर 8.25% कर दिया है। तीन माह की एमसीएलआर रेट को 8.50% से घटकर 8.45% कर दिया है।
छह माह की एमसीएलआर रेट 8.70% से घटकर 8.65% कर दिया है। एक साल का एमसीएलआर 8.85% से घटकर 8.80% कर दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा होने वाला है। इसी तरह तीन साल का एमसीएलआर 9.15% से घटकर 9.10% कर दिया है। इसका फायदा उन बैंक उपभोक्ताओं को होने वाला है। जिनका होम लोन या पर्सनल लोन एमसीएलआर से जुड़ा हुआ है।
बैंक ऑफ इंडिया ने उपभोक्ताओं को दी राहत
बैंक ऑफ इंडिया ने भी लगभग सभी टेन्योर पर MCLR घटा दिया है। हालांकि, ओवरनाइट MCLR 7.95% पर पहले जैसा ही रहेगा। वहीं एक माह का एमसीएलआर 8.40% से घटकर 8.30% कर दिया है। इसी तरह तीन माह का एमसीएलआर 8.55% से घटकर 8.45% कर दिया है। छह माह का एमसीएलआर 8.80% से घटकर 8.70% कर दिया है। एक साल का एमसीएलआर 8.90% से घटकर 8.85% कर दिया है। तीन साल का एमसीएलआर 9.15% से घटकर 9.00% कर दिया गया है।