Elon Musk ने एपल पर लगाया बाजार में प्रतिस्पर्धा रोकने का आरोप, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
Antitrust Law: एलन मस्क ने एपल पर एंटीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा विरोधी) कानून तोड़ने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एपल ने ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए एप स्टोर रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचना लगभग असंभव बना दिया है। मस्क ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उनकी कंपनी xAI जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी।
इससे पहले भी मस्क ने एपल की एप स्पॉटलाइटिंग नीति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा कि एक्स और ग्रूक को टॉप सेक्शन में क्यों नहीं दिखाया जाता, जबकि एक्स दुनिया का नंबर 1 न्यूज एप और ग्रूक सभी एप्स में पांचवें स्थान पर है। मस्क ने आरोप लगाया कि एपल राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहा है।
प्रतिस्पर्धा विरोधी कानून उद्योगों में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हैं। ये कानून एकाधिकार, कीमत तय करने, मिलीभगत, हेरफेर, अनुचित विलय, मूल्य भेदभाव और बहिष्कार जैसे व्यवहारों पर रोक लगाते हैं, ताकि उपभोक्ताओं और बाजार को नुकसान न हो।