Movie prime

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का शेयर मार्केट में शानदार लिस्टिंग

 

Share Market: एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर बीएसई पर 492 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि आईपीओ प्राइस 400 रुपये से 23% ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर इनकी लिस्टिंग 486 रुपये हुई, जो 21.5% प्रीमियम है। यह लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट अनुमानों से अधिक था।

इंवेस्टरगेन के अनुसार, आईपीओ लिस्ट होने से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 457 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, जो आईपीओ प्राइस से 14.25% ज्यादा थे। लेकिन जब शेयर लिस्ट हुए, तो यह 492 रुपये पर आए।

लिस्टिंग के बाद, शेयरों ने जोरदार उछाल दिखाया और एनएसई पर यह 534 रुपये तक पहुँच गए। कंपनी का आईपीओ 852 करोड़ रुपये का था और इसे निवेशकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ 22 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इसे 15 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 2 गुना अधिक बुक किया था।

कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे और 852.53 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशल गैस के उत्पादन में माहिर है। आईपीओ के एक दिन पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 255.8 करोड़ रुपये जुटाए थे।