Movie prime

Education Update: डीएवीवी के दायरे से बाहर हुए 81 कॉलेज, खरगोन यूनिवर्सिटी को मिली इनकी कमान

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की संख्या 261 से घटकर 180 रह गई है। 81 कॉलेज अब खरगोन की क्रांतिसूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित होंगे। इन कॉलेजों को संबद्धता देने के साथ परीक्षा कराने और रिजल्ट जारी करने की जिम्मेदारी इसी यूनिवर्सिटी की रहेगी। इन कॉलेजों से यूनिवर्सिटी को हर साल करीब 20 करोड़ रुपए की आय होती थी।

प्रदेश की यूनिवर्सिटीज का दबाव कम करने के लिए अब क्षेत्रीय स्तर पर नई-नई यूनिवर्सिटीज खोली जा रही हैं। निमाड़ क्षेत्र के कॉलेज अब टंट्या यूनिवर्सिटी के दायरे में आने के बाद अब इनमें पढ़ने वालों को यूनिवर्सिटी संबंधी समस्याओं के लिए इंदौर आने की जरूरत नहीं रहेगी। डीएवीवी के अधिकारियों के अनुसार, कॉलेजों की संबद्धता स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही डीएवीवी से
संबद्ध 81 कॉलेज खरगोन की यूनिवर्सिटी से संबद्ध हो जाएंगे। इन कॉलेजों पर बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीए सहित परंपरागत कोर्स पढ़ाए जाते हैं। नई व्यवस्था के तहत खरगोन यूनिवर्सिटी अब इन कॉलेजों की परीक्षाएं, पाठ्यक्रम सुधार, फैकल्टी डेवलपमेंट और छात्र संबंधी सभी काम संभालेगी।

डीएवीवी को तलाशने होंगे आय के नए स्रोत

टंट्या भील यूनिवर्सिटी खरगोन में शिफ्ट होने वाले इन कॉलेजों से डीएवीवी को हर साल 20 करोड़ की आय होती थी। इसमें संबद्धता शुल्क, परीक्षा शुल्क और अन्य शैक्षणिक मद शामिल थे। इसकी भरपाई के लिए अब डीएवीवी को आय के नए वित्तीय स्रोत तलाशने होंगे। इसके लिए नए सेल्फ फाइनेंस कोर्स, प्रोफेशनल प्रोग्राम और रिसर्च प्रोजेक्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।