बरसात में टमाटर की खेती से करें लाखों रुपये की कमाई
Business Idea: आजकल बहुत से युवा नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने में रुचि रखते हैं। गांवों में खेती करके अब कई लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। खासकर बरसात के मौसम में कुछ खास फसलों की खेती करके किसान लाखों रुपये कमा रहे हैं, और टमाटर उनमें से एक है।
अगर आपके पास खेत है तो बरसात में टमाटर की खेती शुरू करके आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग सालभर बनी रहती है और बरसात में इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। इसकी खेती में कम लागत आती है और इसे उगाना भी आसान होता है।
आपको बस टमाटर की नर्सरी तैयार करनी होती है, खेत में अच्छी तरह से जुताई करनी होती है, फिर थोड़ी दूरी पर पौधे लगाकर सिंचाई करनी होती है। पौधों को सीधा रखने के लिए इन्हें डोरी से बांध सकते हैं और कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना जरूरी है।किसान 10 से 20 हजार रुपये की लागत लगाकर टमाटर की खेती कर सकते हैं और दो से तीन महीने में 2 से 2.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। खासकर यदि आपके पास 2-3 बीघा ज़मीन है, तो यह अच्छा मुनाफा देने वाली फसल साबित हो सकती है।