Movie prime
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में गिरावट का असर, चांदी 5 हजार, सोना 2200 सस्ता हुआ
 

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की दिसंबर में होने वाली बैठक में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो दिन के दौरान सोना-चांदी की जोरदार बिकवाली दर्ज की गई। इससे कीमत में अाई गिरावट के चलते शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 2,200 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 2,000 रुपए प्रति दस ग्राम और सस्ता हो गया।

चांदी में 5,000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। पिछले दो दिन में 
जयपुर में सोना 3,100 रुपए प्रति दस ग्राम अऔर चांदी 9,000 रुपए प्रति किलोग्राम नीचे उतरी है। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 110.10 डॉलर घटकर 4,084.40 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 2.770 डॉलर की गिरावट से 50.400 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई।

उधर, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों की निगाह बदलती आर्थिक परिस्थितियों पर टिकी है। इसके चलते निकट भविष्य में सोने की दिशा अनिश्चित लग रही है। इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,200 डॉलर प्रति अलाउंस के ऊपर बने रहने में विफल रहा। फेडरल रिजर्व के रुख का सोने के कारोबार पर असर पड़ रहा है। फिलहाल, बिकवाली का दबाव हावी है। जब तक अमेरिकी आर्थिक अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोने की कीमतों में बड़ी उछाल की संभावना कम है।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के भाव : चांदी (999) 159.8 चांदी रिफाइनरी 159.3 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 12,650 रुपए, सोना जेवराती 11,830 तथा वापसी 11,530 रुपए प्रति ग्राम।