बारिश के चलते प्याज व टमाटर के दामों में उछाल, आवक हुई कमजोर
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में बेस्ट क्वालिटी प्याज की आवक कम रहने से भाव में तेजी रही। मंडी में प्याज की कुल 50 हजार, आलू की 8 हजार व लहसुन की 4 हजार बोरी आवक हुई।
लहसुन ऊंटी 10000 से 11000, देशी बोल्ड 7500 से 8000, बारिक 5000 से 6000, आलू चिप्स 1500 से 1600, ज्योति 1700 से 1800, प्याज महाराष्ट्र का 1100 से 1250, देशी 600 से 800, हल्की क्वालिटी 300 से 600 रुपए क्विंटल रहा।
इंदौबि की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में टमाटर को छोड़ अन्य हरी सब्जियों के सौदे कमजोर रहे। सब्जी के थोक विक्रेता आसिफ मनसूरी ने बताया कि कोटा और महाराष्ट्र में बारिश के कारण टमाटर की आवक प्रभावित हो रही है
साथ ही गिला व खराब टमाटर आ रहा है, जिससे बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 500 व मीडियम क्वालिटी का टमाटर 250 रुपए कैरेट बिका है। टमाटर को छोड़ अन्य सब्जियों में मांग कमजोर रहने से भाव नरम बने हुए है। शादी-ब्याह वालों की मांग भी सीमित हो गई है। अगले माह से सब्जियों में मांग बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। मंडी में टिंडोरी 20 रुपए किलो बिकी।