सोयाबीन की आवक कम होने से भाव में उछाल, मंडी में सिर्फ एक करोड़ की बिक्री, जाने आज मंडी में सोयाबीन भाव
सोयाबीन की आवाक कम होने से मंडियों में आज भाव में तेजी आई ।मध्य प्रदेश में इस सीजन की सबसे कम आवक रही। केवल एक करोड रुपए का सोयाबीन नीलामी में बिका।
भाव 4750 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल रहे। प्लांट्स ने खरीदी ऑफर में ₹25 की बढ़ोतरी कर 4800 से 4900 और इंदौर क्षेत्र में 4875 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव दिए गए।
मध्य प्रदेश की अन्य मंडियों में भी आवक कम रही। जिस वजह से किसानों को ₹5000 तक के भाव मिलने की उम्मीद है। इसी कारण किसान कम मात्रा में उपज बेचने मंडी आ रहे हैं । मंडी के कारोबारी ने बताया कि सोयाबीन के भाव अमेरिका के शिकागो बाजार से तय होते है। यह वैश्विक एक्सचेंज है वहां तेजी होने पर भारत में भाव बढ़ते हैं । गिरावट होने पर यहां भी भाव कम हो जाते हैं।
सुत्रों का मानना है कि सोयाबीन के भाव विदेशों द्वारा तेय होते हैं। इसका असर देश के बाजार पर सीधा पड़ता है। भारत के चार राज्य में बड़े पैमाने पर सोयाबीन की खेती की जाती है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 100% रकबे में सोयाबीन की फसल बोई जाती है। इस वर्ष भी 5 लाख हेक्टेयर से अधिक बुवाई की गई है। इस समय सोयाबीन की फसल पानी की कमी के कारण हल्की है। समय पर बारिश हुई तो अच्छी पैदावार बनने की उम्मीद है।
प्लांट् में आवक कम होने के कारण व 15 अगस्त को छुट्टी होने से खरीदी शुरू कर दी गई है ।किसानों का बताना है कि सोयाबीन के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।अगर भाव ठीक मिले तो उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा सरकार ने इस साल समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल तक तय किया है । इससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है।