सीमेंट की अधिक मांग के चलते कीमतों में तेजी, देखें आज सीमेंट, सरिया के औसत रेट
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सीमेंट की अच्छी डिमांड की वजह से बिक्री में बढ़ोतरी और कीमतों में तेजी के चलते सीमेंट कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट से जुड़े लोगों के मुताबिक शुरुआती मानसून की बारिश से बिक्री वॉल्यूम पर असर पड़ने के बावजूद, इंडस्ट्री ने दिसंबर 2023 के बाद से सीमेंट की उच्चतम औसत कीमतें देखीं। जून तिमाही में सीमेंट की औसत कीमत 377 प्रति बैग रही। ये 2023 की दिसंबर तिमाही के बाद से सबसे ज्यादा है।
हालांकि कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना थी लेकिन मानसून की बारिश जल्दी शुरू होने के कारण पहले से तय कुछ मूल्य वृद्धि को वापस लेना पड़ा। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक सीमेंट की प्राइसिंग पर आगे भी नजर रखने की जरूरत है।
सरिया के रेट
रायपुर 40200 प्रति मेट्रिक टन, रायगढ़ 40000, मुजफ्फरनगर 43352, भाव नगर 44800 ,दुर्गापुर 40200, कोलकाता 40700, गावा 44500 ,इंदौर 44800 ,जालना 44300 ,मुंबई 43700 जयपुर 43300, दिल्ली 446 00, चेन्नई 46000 प्रति मेट्रिक टन