Gold Loan: भूलकर भी ना कर दे गोल्ड लोन लेते समय यह गलती, हाथ से चली जाएगी उम्रभर की कमाई
Gold Loan: देश में लाखों करोड़ों लोग ऐसे हैं जो अपनी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने हेतु गोल्ड लोन (gold loan) लेते हैं। मुश्किलों के दौर में गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प माना जाता है। लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो गोल्ड लोन लेने के बाद टाइम पर किस्त जमा नहीं करते। बैंक के नियमों के अनुसार अगर आप गोल्ड लोन लेने के बाद अपनी किस्त नहीं भरते हैं तो आपका गोल्ड बैंक द्वारा जपत भी कर लिया जाएगा। आपकी उम्र भर की कमाई से लिया गया सोना आपके हाथ से निकल सकता है।
आजकल गोल्ड लोन निवेश का एक बेहतर विकल्प सामने आ रहा है। आजकल गोल्ड लोन लेना काफी आसान भी हो गया है। आजकल बढ़ रही सोने की कीमतों के कारण लोग गोल्ड लोन निवेश का एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं। बेशक भारत में गोल्ड लोन (gold loan) मार्केट तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कई बार गोल्ड लोन डिफाल्ट में भी इजाफा मिल रहा है।
गोल्ड लोन लेते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान
गोल्ड लोन लेते समय कुछ सावधानियां या बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे हम डिफाल्ट से बच सकते हैं।
यदि आप बैंक से पैसे उधार लेने की सोच रहे हैं तो गोल्ड लोन (gold loan) एक बेहतर विकल्प है। देश में इस समय गोल्ड लोन का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 2027 तक भारत में गोल्ड लोन मार्केट 25 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 15 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी।
इसके बावजूद गोल्ड लोन (gold loan) लेने वाले गोल्ड लोन डिफाल्ट भी देखने को मिल रहे हैं। इसका मुख्य कारण है सही समय पर पैसे जमा नहीं करवा पाना। ऐसे में आपने जो गहने गोल्ड लोन लेते समय रखे थे, वह जब्त हो सकते हैं। इसलिए गोल्ड लोन (gold loan) अगर लेना है तो समय पर उसकी किस्तों का चुकाते रहें। समय पर लोन नहीं चुकाने से व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है।
समय पर किस्त जमा नहीं करने पर बैंक कर सकता है आपके गहने जप्त
यदि आपने किसी कंपनी से गोल्ड लोन (gold loan) लिया है तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। समय पर किस्त नहीं भरने के कारण आपके गहने जब्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने पूरा खाता क्लीयर नहीं किया तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब हो गया तो फिर आपको भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा।
गोल्ड लोन लेने से पहले आवश्यक शर्तों को अवश्य पढ़ें
आप जिस भी कंपनी से गोल्ड लोन लेते हैं, उसके सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। इसमें ईएमआई चुकाने का प्रोसेस, समय पर ईएमआई नहीं चुकाने पर लगने वाली ब्याज दर, लोन टू वैल्यू आदि की जानकारी आपको होना जरूरी है।
इस समय सोने के वर्तमान मूल्य का 50 प्रतिशत तक गोल्ड लोन दिया जाता है। यदि इससे कम कोई आपको लोन दें तो दूसरी कंपनी से पता किया जा सकता है। वहीं गोल्ड लोन लेते समय आपको इसकी ईएमआई के लिए पूरी तरह प्लान बनाना चाहिए।
आपके सभी वित्तीय खर्चे और बचत को ध्यान में रखकर ही अपनी ईएमआई बनवाएं ताकि समय पर आप उतने पैसे जमा करवा सकें, जितनी आपने ईएमआई बनवाई है। इसके अलावा आप सोने की कीमतों पर नजर जरूर रखें। कई बार सोने के दाम गिर जाने से आपकी लोन टू वैल्यू ज्यादा हो जाती है तो कंपनी आपसे अधिक मार्जिन की मांग कर सकती है।
समय पर भरें ईएमआई
आपको गोल्डन की ईएमआई (EMI) समय पर बनी चाहिए। यदि आप समय पर ईएमआई नहीं भर पा रहे हैं तो आपको तुरंत बैंक या कंपनी से बात करनी चाहिए। आप बैंक या कंपनी को अपनी स्थिति से तुरंत अवगत कराएं। इसके लिए यदि आप अनुरोध करेंगे तो शायद कंपनी आपको ग्रेस पीरियड दे दे और आप ईएमआई भरने में सक्षम हो जाएं। इसके अलावा आप अपनी किस्त कम करने की मांग भी कंपनी से कर सकते हैं।