Movie prime

Dollar Vs Rupee: रुपए को ले डूबा ट्रंप टैरिफ, गिरावट के साथ पहुंचा रिकॉर्ड लास्ट स्तर पर 

ट्रंप का टैरिफ के बाद रुपये से निवेशक बाहर होते जा रहे है। इसके कारण भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है।
 

Rupee Rate Update : अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ भारतीय रुपये पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। ट्रैरिफ के बाद से भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले रुपये में ज्यादा गिरावट आती जा रही है। ट्रंप ने जब से 25 प्रतिशत अतिरिक्त ट्रैरिफ लगाया है, उसके बाद भारतीय रुपया रिकार्ड स्तर तक नीचे गिर गया है और प्रतिदिन नया रिकार्ड बना रहा है।

ट्रंप का टैरिफ के बाद रुपये से निवेशक बाहर होते जा रहे है। इसके कारण भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है। करेंसी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही हालात रही तो भारतीय रुपये के डालर के मुकाबले भाव 90 के करीब पहुंच सकते है। हालांकि बैंक आफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रुपया का भविष्य मजबूत है और इसमें ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

वीरवार को डालर के मुकाबले भारतीय रुपये में रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई। करेंसी विशेषज्ञ मनीषा गुप्ता का कहना है कि अभी भारतीय रुपये में गिरावट थमने वाली नहीं। डालर की लगातार मजबूती भारतीय रुपये पर भारी पड़ रही है। दूसरा भारतीय रुपये पर ट्रंप के टैरिफ का भी असर दिखाई दे रहा है। 

रुपए पर डॉलर का बना भारी दबाव 

डालर की मजबूती का भारतीय रुपये में भारी प्रेशर बनता हुआ नजर आ रहा है। जहां भारतीय रुपये में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वीरवार को रुपया 88.33 के रिकॉर्ड स्तर तक गिरा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपए पर दबाव बना है। खपत बढ़ाने के लिए सरकार ने जीएसटी में कटौती गई है। 17 सितंबर को यूएस फेड ब्याज दरों पर फैसला लेने वाला है।

इसमें विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें 0.25 फीसदी कटौती हो सकती है। वर्ष 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल काफी कमजोर रही है। जनवरी में डालर के मुकाबले भारतीय रुपया 86.72 के निचले स्तर तक गया है। मार्च माह में 87.44 रुपए प्रति डॉलर तक टूटा। फिर मई में इसमें 86.11 की स्तर देखने को मिला। जुलाई में इसमें 87.84 का निचला स्तर देखने को मिला। सितंबर में डॉलर के मुकाबले रुपया 88.34 के स्तर तक टूटता दिखा है।