Movie prime

Dollar Vs Rupees: डॉलर के सामने नतमस्तक हुआ रुपया, गिरावट के साथ पहुंचा 86 पार

भारतीय करेंसी रुपए (Indian Currency Rupee) में यह गिरावट विदेशी और घरेलू निजी बैंकों की ओर से डॉलर की तेज मांग के चलते दर्ज की गई। डॉलर की तेज मांग के कारण डॉलर इंडेक्स  98 पार पहुंच गया है। डॉलर की मांग (Today dollar rate update)  के अलावा लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों के कारण भी रुपए पर दबाव बन रहा है। 
 

Today Rupees Rate Update: भारतीय करेंसी रुपए में लगातार हो रही गिरावट के चलते डॉलर के सामने बिल्कुल नतमस्तक नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज 21 जुलाई सोमवार को भी रुपए में गिरावट (Rupee rate update today) देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज सोमवार को रुपया गिरावट के साथ अपने पिछले महीने के निचले स्तर 86.36 प्रति डॉलर के करीब पहुंच गया है। 

भारतीय करेंसी रुपए (Indian Currency Rupee) में यह गिरावट विदेशी और घरेलू निजी बैंकों की ओर से डॉलर की तेज मांग के चलते दर्ज की गई। डॉलर की तेज मांग के कारण डॉलर इंडेक्स  98 पार पहुंच गया है। डॉलर की मांग (Today dollar rate update)  के अलावा लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों के कारण भी रुपए पर दबाव बन रहा है। 

भारतीय करेंसी रुपया हुआ 20 पैसे कमजोर 

आज 21 जुलाई सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय करेंसी रुपए (Today Rupee rate update) में बाजार खुलने पर 20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। रुपए में हो रही ग्राउंड के पीछे भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर जुलाई-अगस्त में बन रही अनिश्चितता को भी मुख्य कारण माना जा रहा है। रुपए की कीमतों (Rupees rate update) में लगातार हो रही गिरावट के चलते अब इसकी कीमत प्रति डॉलर 86 पर पहुंच चुकी है। 

आज रुपए की कीमतों में 20 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के दाम (Dollar rate update) 86.27 रुपए पर पहुंच गए हैं। एक तरफ जहां रुपए की कीमतों में गिरावट हो रही है वहीं दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स बढ़त के साथ 98.46 पर ट्रेंड कर रहा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार भारतीय करेंसी रुपए पर लगातार बना रहे दबाव के चलते आने वाले समय में इसकी कीमतों में और भी गिरावट देखी जा सकती है।