Movie prime

Cyber alert : साइबर सेल ने ठगो से बचने के लिए अलर्ट जारी किया, लुभावने ऑफर के लिंक और मैसेज से बचें

Cyber ​​alert
 

पुलिस मुख्यालय की साइबर सैल(cyber crime) ने ठगों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया कि ठग इन दिनों लुभावने ऑफर से जुड़े लिंक और मैसेज भेज रहे हैं। ऐसे में अनजान लिंक और मैसेज से बचें। साइबर क्राइम (cyber crime)के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि साइबर(cyber) अपराधी नकली वेबसाइट्स(duplicate website), मैलवेयर(malware), फिशिंग और धोखाधड़ी के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये हमले आमतौर पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, बैंकिंग एप्स (smartphone, laptop, banking app)या सोशल मीडिया(social media) पर फर्जी अलर्ट भेजकर किए जाते हैं। वर्तमान में ठग बैंकों, आधार, पैन व कूरियर सेवाओं के नाम पर फर्जी ईमेल या एसएमएस (fake email and SMS)भेजते हैं।

रैंसमवेयरः एप्स के जरिए

आपके मोबाइल व कम्प्यूटर (mobile and computer)को हैक करके ठगी कर रहे हैं। नौकरी या लोन का ऑफर देकर लुभावने लिंक और मैसेज भेजकर ठगी करते हैं।

मालिशियस एप्सः थर्ड पार्टी

स्टोर्स (third party stores)से डाउनलोड (app download)किए गए ये एप्स आपका डेटा चुराकर ठगी करा सकते हैं।

अनजान लिंक(SMS email link) पर क्लिक न करें : किसी भी संदिग्ध

एसएमएस, ई-मेल या मैसेज(SMS ,email )  में आए लिंक की जांच करें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।

केवल एप स्टोर या प्ले स्टोर(app Store Play Store downloading) से ही डाउनलोड करें। अज्ञात क्यूआर कोड को स्कैन(QR code scan) न करें। अपनी डिवाइस के स्ट्रॉन्ग(mobile device strong) रखे।

सावधानी के बावजूद भी ठगी हो जाती हैं तो https://cybercrime. gov.in पर शिकायत करें। या साइबर हेल्पलाइन(cyber helpline number) 1930, 9256001930-9257510100 पर सूचना दें।