Movie prime

ब्याज दर घटने के बाद भी ग्राहकों को नहीं मिला लाभ, FADA ने RBI से दखल की मांग की

 

RBI Updates: ऑटोमोबाइल डीलर्स की संस्था FADA ने आरबीआई से निजी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संस्था का कहना है कि रेपो रेट में कटौती के बावजूद कई निजी बैंक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को इसका लाभ समय पर नहीं दे रहे, जबकि सरकारी बैंक तुरंत फायदा दे देते हैं।

FADA ने RBI गवर्नर को पत्र लिखकर कहा कि ब्याज दरों में ऐतिहासिक कटौती के बाद भी इसका असर ऑटो सेक्टर में नहीं दिख रहा है। कुछ बैंक अपने आंतरिक खर्चों का हवाला देकर देरी कर रहे हैं।

FADA की मांग है कि RBI सभी बैंकों को निर्देश दे कि ब्याज दर में बदलाव का फायदा तय समय में ग्राहकों तक पहुंचे। इसके अलावा बैंकों की फंडिंग कॉस्ट सार्वजनिक करने की बात भी कही गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

संस्था ने आरोप लगाया कि कई बैंक MSME के तौर पर रजिस्टर्ड डीलरों को प्राथमिकता वाला लोन या कम ब्याज दर नहीं दे रहे, जबकि ये कारोबारी Udyam पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।

FADA ने ऑटो लोन पर रिस्क वेट कम करने की भी अपील की, ताकि ज्यादा लोगों को लोन मिल सके। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल और इन्वेंट्री फंडिंग की जरूरत बताई गई है ताकि डीलर मांग को पूरा कर सकें।

FADA ने यह भी कहा कि बैंकों को डीलरशिप स्टाफ को सीधे इंसेंटिव नहीं देने चाहिए, बल्कि इसे डीलरशिप अकाउंट के जरिए दिया जाए। साथ ही छोटे शहरों में सस्ता और आसान ऑटो फाइनेंस उपलब्ध कराया जाए।