Movie prime

ट्रंप टैरिफ के कारण क्रिप्टो करेंसी भी धड़ाम, पांच दिन में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट

Crypto currency also bears due to trump tariff, more than 20 percent declines in five days
 

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ वार शुरू किया है, उसका असर केवल स्टॉक पर ही नहीं पड़ा ब​ल्कि इससे क्रिप्टो करेंटी भी धड़ाम से गिर गई। पिछले पांच दिनों की बात करें तो क्रिप्टो करेंसी में 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में इन टैरिफ वार के कारण पूरे विश्व में मंदी की मार की ​स्थिति पैदा हो गई है। दो अप्रैल से लेकर अब तक दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। खासकर पिछले 24 घंटे में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। यदि बिटकाॅइन की बात करें तो इसमें अब 10 प्रतिशत, एथेरियम में 20 प्रतिशत, डॉगकाॅइन में भी 19 प्रतिशत का नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ा है। 


क्रिप्टो करेंसी पर डोनाल्ड ड्रंप की टैरिफ नीतियों का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 2 अप्रैल को ट्रंप ने लगभग 62 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। सबसे टॉप क्रिप्टो करेंसी हो या बहुत छोटी, सभी में भारी गिरावट दर्ज हुई है। बिटकॉइन, सोलाना, पाई नेटवर्क, एथेरियम, ट्रंप कॉइन समेत सभी क्रिप्टो में बड़ी गिरावट हुई है। ऐसे में क्रिप्टो में भी निवेशकों के लिए अनि​श्चित्ता का माहौल बना हुआ है। 


बिटकॉइन में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो बिटकॉइन दो अप्रैल को 86.25 हजार डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। सोमवार को ही इसमें भारी गिरावट हुई। यह सोमवार शाम को 77.26 हजार डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। अकेले बिटकॉइन में ही 10 प्रतिशत से ज्यादा की​ गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद बिटकॉइन ने कुछ रिकवर किया है। 


दूसरी टॉप करेंसी एथेरियम 
दुनिया में इस समय दूसरे नंबर पर एथेरियम का नाम आता है। एथेरियम की कीमत 2 अप्रैल को 1892 डॉलर थी। सोमवार को यह घटकर 1503 डॉलर पर आ गई थी। इस क्रिप्टो करेंसी में भी पिछले पांच दिन में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। पिछले 24 घंटे में यह करेंसी 16 प्रतिशत टूट चुकी है। 


सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली Ripple (XRP) भी टूटी
पिछले काफी समय से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली किसी क्रिप्टो करेंसी का नाम आता है तो वह रिपल है। रिपल दो अप्रैल को 2.14 डॉलर पर थी। इसके बाद इसकी कीमत घटकर 1.79 डॉलर रह गई। इस क्रिप्टो में भी पांच दिन में 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। यदि हम 24 घंटे की बात करें तो इस क्रिप्टो में 14 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसी प्रकार सोलाना में भी 21 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। सोलाना 129 डॉलर पर चल रही थी, जो गिरकर 102 डॉलर पर आ गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सोलाना में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 


Dogecoin में 19 प्रतिशत तक नुकसान
यदि हम डॉगकॉइन की बात करें तो इसमें भी पिछले पांच दिनों में 19 प्रतिशत की गिरावट हुई है। डॉगकॉइन 2 अप्रैल को 0.1725 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो घटकर 0.1402 डॉलर तक पहुंच गई। इस क्रिप्टो में 19 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। यदि हम 24 घंटे की बात करें तो इस करेंसी में 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट हुई है। 


Pi Network में भी 17 प्रतिशत नुकसान
पिछले तीन महीने से सबसे चर्चित पाई नेटवर्क को भी गिरावट का सामना करना पड़ा। पिछले दो अप्रैल के बाद इस कॉइन में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। 2 अप्रैल को इसकी कीमत 0.6788 डॉलर पर थी, जोकि घटकर सोमवार को 0.5653 डॉलर पर आ गई। यदि हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस कॉइन में 7 प्रतिशत की गिरावट हुई है।