Movie prime

PNB बैंक के करोड़ ग्राहकों की हो गई मौज, अब सस्ती दरों पर मिलेंगे होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन 

PNB बैंक के करोड़ ग्राहकों की हो गई मौज, अब सस्ती दरों पर मिलेंगे होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन 
 

PNB loan offer update:  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लाखों-करोड़ों ग्रह को हेतु गुड न्यूज़ सामने आई है। बैंक की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 में होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन (personal loan) और एजुकेशन लोन सस्ती दरों पर दिए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से इस वर्ष शुरू की गई सस्ती ब्याज दरें तो प्रदान करेगी ही करेगी साथ ही साथ डिजिटल सुविधा और आसान शर्तों उपलब्ध करवाने में भी मदद करेगी। 

पंजाब नेशनल बैंक देगा अब सस्ती दरों पर होम लोन

पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक की तरफ से अब ग्राहकों को सस्ती दरों पर होम लोन प्रोवाइड करवाया जाएगा। बैंक के लिए योजना के तहत ग्राहक अब PNB डिजी होम लोन (PNB DG home loan scheme) के जरिए 5 करोड़ रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं। पीएनबी डीजी होम लोन पर आपको 8.15% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। इस योजना में डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, प्रीपेमेंट चार्ज और प्रोसेसिंग फीस शून्य रहेगी। 

इसके अलावा PNB होम लोन योजना में 8.15% ब्याज दर के हिसाब से लोन दिया जाएगा। पीएनबी होम लोन योजना (PNB home loan scheme) में शुरुआती दर पर ईएमआई 744 रुपये प्रति लाख रखी गई है।

8.50% ब्याज दर से मिलेगा कार लोन

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से कर लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि PNB डिजी कार लोन योजना (PNB DG car loan scheme) के तहत 8.50% वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करना पड़ेगा। इस योजना के तहत आपको शुरुआती ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। पाठकों को बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक नई और पुरानी दोनो तरह की कारों में 100% फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा बैंक की तरफ से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए PNB ग्रीन कार लोन योजना (PNB green car loan Yojana) में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैंक ग्राहकों को 0.05% की ब्याज छूट भी दी जाती है।

शिक्षा के क्षेत्र में लोन देने हेतु बैंक द्वारा चलाई जा रही हैं कई योजनाएं

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लोन प्रोवाइड करवाने हेतु कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं। इन योजनाओं के माध्यम से आपको 7.85% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से ग्राहकों को लोन दिया जा रहा है। पाठकों को बता दें कि PNB डिजी एजुकेशन लोन (PNB DG Education loan) योजना के तहत 7.85% की शुरुआती वार्षिक ब्याज दर पर कोलेटरल-फ्री लोन प्रदान किया जा रहा है। 

इसके अलावा शिक्षा की क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लोन देने हेतु PM विद्यालक्ष्मी और PNB प्रतिभा योजना (PNB Pratibha Yojana) भी चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से बैंक ग्राहक को 7.85% की वार्षिक दर पर शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। इन योजनाओं के मार्फत लोन लेने वाले बैंक ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज जीरो रखा गया हैं। 

वहीं अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन (personal loan) लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बैंक की तरफ से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन योजना (Pre approved personal loan scheme) के तहत 11.25% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal loan)  दिया जा रहा है।