Movie prime

चाइनीज टेक कंपनी ने लांच किया अपना iQOO Z10 और Z10X स्मार्टफोन

चाइनीज टेक कंपनी ने लांच किया अपना iQOO Z10 और Z10X स्मार्टफोन
 

चाइनीज टेक कंपनी ने अपना iQOO Z10 और Z10X स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इन फोन की खास बात यह है कि दोनाें ही फोन जबरदस्त फीसर्च के साथ लांच किए गए हैं। इन फीचर्स के मुकाबले इनकी कीमत भी काफी कम है। ऐसे में यह फोन ग्राहकों को पसंद आने की उम्मीद है। 


यदि हम Z10 फोन की बात करें तो इसे कंपनी ने 21 हजार 999 रुपये में बाजार में उतार दिया है। इस फोन में अब तक की सबसे लंबी 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी बैकअप इस फोन को दिन तक लगातार चलाए रखने में सक्षम है। इसके अलावा इस फोन को स्नेपड्रैगन 7S GEN 3 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। इस प्रोसेसर को लेटेस्ट प्रोसेसर माना जाता है। इसकी परफोर्मेंस इतनी अच्छी है कि यह फोन अन्य फोन को काफी पीछे छोड़ देगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फोटोग्राफी व वीडियो शूट के लिए बहुत ही शानदार है। 


शानदार डिस्प्ले
इस फोन के साथ 6.7 इंच का शानदार डिस्प्ले है। यह फोन को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ट फॉन्टच ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसकी शानदार क्वालिटी के कारण इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फोन में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले शानदार है। कंपनी ने इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लांच किया है। इसकी शुरुआती की कीमत 21 हजार 999 रुपये है। इसके अलावा इस फोन को दो कलर ग्ले​शियर सिल्वर तथा स्टेलर ब्लैक के साथ मार्केट में उतारा गया है। 

वहीं यदि हम Z10X की बात करें तो यह फोन भी एक शानदार फीसर्च के साथ बाजार में उतारा गया है। इसको भी तीन स्टोरेज के साथ कंपनी ने मार्केट में पेश किया है। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13 हजार 499 रुपये रखी गई है। इस फोन में भी दो कलर अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम दिए गए हैं। दोनों फोन की बिक्री 16 अप्रैल से शुरू होगी। इसके बाद ही पता चलेगा कि लोग इन दोनों फोन में कितना इंटरेस्ट दिखाते हैं या नहीं।