क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव, कार्ड का प्रयोग करना होगा महंगा
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एक जून से क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने वाले हैं। कोटक महेंद्र बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में चेंज करने जा रहा है।
जून महीने की शुरुआत के कोटक महेंद्र बैंक के तमाम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड्स पर ट्रांसक्शन चार्ज में बदलाव होने जा रहा है। इसमें शिक्षा हो गया, वॉलेट लोड हो गया, ऑनलाइन गेमिंग हो गया। रेंट के अलावा फ्यूल पर होने वाला खर्च जो है।
यूटिलिटी पेमेंट्स एजुकेशन फ्यूल से लेकर बीमा प्रीमियम पेमेंट और साथ ही ऑनलाइन गेमिंग होने वाले यूज़ में रिवार्ड्स पॉइंट की नई लिमिट जो है वो लागू करने वाला है। ये बदलाव अलग अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग अलग होंगे।
इसका असर पड़ेगा। कोटक महेंदा बैंक की वेबसाइट के अनुसार अगले महीने की एक जून से लागू होने वाले बदलाव में सबसे प्रमुख ये है कि कोटक महेंद्र बैंक अपने ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में वृद्धि होने जा रहा है।
नए नियम के अनुसार 3.50 फीसदी से बढ़कर 3.75 फीसदी यानी की 44% वार्षिक तक हो जाएगा। कोटक पीवी लीग सिग्नेचर कार्ड पर ये 2.49% प्रति माह से 3.50%, कोटक इन्फिनिटी और व्हाइट सिग्नेचर कार्ड पर लागू होगी।
थ्री पॉइंट वैन 0% प्रति माह से 3.50% चार्ज लगेगा। हालांकि कोटक व्हाइट रिज़र्व और कोटक सॉलिटेयर जैसे प्रीमियम कार्ड अपनी मौजूदा ब्याज दरों को यथावत रखेंगे।
इसमें लिमिट से अधिक खर्च करने पर एक फीसदी का ट्रांसक्शन चार्ज लागू किया जाएगा। इसके अलावा मिनिमम अमाउंट के मामले में अब कुल बकाया राशि का 1% या कम से कम।
इसी महीने कोटक महेंद्र बैंक ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया और इससे जनवरी मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की जो है वो गिरावट दर्ज की गई।