Movie prime

SBI IMPS सुविधा में बदलाव, 25,000 रुपये से ऊपर लेनदेन पर नए चार्ज लागू

 

SBI IMPS Updates: देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 15 अगस्त से IMPS यानी इंस्टेंट पेमेंट सर्विस के जरिए फंड ट्रांसफर पर नया चार्ज लगाएगा। 25,000 से 1 लाख रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांसफर पर 2 रुपए, 1 से 2 लाख रुपये पर 6 रुपए और 2 से 5 लाख रुपये के ट्रांसफर पर 10 रुपए शुल्क लगेगा, इसके अलावा GST अलग से लागू होगा।

बैंक शाखाओं के जरिए IMPS लेनदेन पर शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सैलरी पैकेज वाले खाताधारकों को ऑनलाइन ट्रांसफर पर पूरी छूट मिलेगी। कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए यह शुल्क 8 सितंबर, 2025 से लागू होगा। विशेष चालू खाता श्रेणियों को भी ऑनलाइन IMPS शुल्क से छूट रहेगी।

इसी बीच ICICI बैंक ने बचत खातों में न्यूनतम मासिक बैलेंस की सीमा पर बदलाव किया। महानगरों में नए खाते के लिए न्यूनतम राशि 50,000 रुपए थी, जिसे घटाकर 15,000 रुपए कर दिया गया। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम बैलेंस क्रमश: 7,500 और 2,500 रुपए कर दिया गया। ये बदलाव वेतन खाते, वरिष्ठ नागरिक/पेंशनभोगी, बेसिक बचत खाते और पीएम जनधन योजना खातों पर लागू नहीं होंगे। कम बैलेंस होने पर बैंक 6% या अधिकतम 500 रुपए का जुर्माना वसूल सकता है।

साथ ही 4 अक्टूबर से बैंकों में चेक क्लियरिंग तेज हो जाएगी। RBI ने चेक ट्रंकेशन सिस्टम को कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट में बदलने की घोषणा की है। पहले चरण में 4 अक्टूबर से और दूसरे चरण में 3 जनवरी, 2026 से नए नियम लागू होंगे। नए सिस्टम में चेक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पेश करने होंगे और बैंकों को शाम 7 बजे तक पुष्टि करनी होगी। यदि समय पर कोई टिप्पणी नहीं होती तो चेक स्वीकृत माना जाएगा। दूसरे चरण में चेक पेश होने के 3 घंटे में क्लियर हो जाएगा।