चारोली की आवक बढने की संभावना, शकर में मांग ठंडी
इंदौर के किराना बाजार में नई चारोली 1650 रुपए बिकी। अगले माह से चारोली की आवक बढ़ने की संभावना है। बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से अधिकांश किराना वस्तुओं में उठाव नहीं आ रहा है।
शकर में मांग ठंडी हो गई है। टिपटूर में खोपरा गोला का टेंडर 187.60 रुपए गया। स्थानीय बाजार में इसका असर कम रहा क्योंकि यहां ग्राहकी का अभाव बना हुआहै।
शकर 4140 से 4190, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5560, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5500, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4790 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 238, खोपरा बूरा 4000 से 6100 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 735 से 740, मिनिमटर 750 से 770, मटरदाना 815 से 830, जीरा 260 से 270, मीडियम 285, बेस्ट 295, लौंग चालू 780 से 810, बेस्ट 850 से 875, दालचीनी 250, बेस्ट 265, तरबूज मगज 550 से 590, खसखस चालू 1175 से 1200, बेस्ट 1300 से 1500 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, बादाम इंडिपेंडेट 750 से 770, कैलिफोर्निया 790 से 810, मोटा दाना 860 से 900, टांच 650 से 680, चारोली 1900, बेस्ट 1950 से 2000, मुनक्का 350 से 450, बेस्ट 550 से 925, अंजीर बेस्ट 1575 रुपए।