दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी में होगी जबरदस्त उछाल, आ गया अपडेट
DA Hike Update : त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार भी इस सीजन में अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को तोहफा देने वाली है। केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है जिस देश के 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगी लाभान्वित होंगे। सामने जानकारी के अनुसार इसका औपचारिक ऐलान दिवाली से पहले अक्टूबर में हो सकता है।
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने इस बार दिवाली के समय में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान करने का फैसला लिया है। कर्मचारी और पेंशन भोगियों को त्यौहार के मौसम में अतिरिक्त राहत मिल सके इसलिए सरकार दिवाली के समय महंगाई भत्ते में ऐलान करने का फैसला लिया है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है जो की बढ़कर 58% तक हो जाएगा।
यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से मानी जाएगी यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को जुलाई के महीने से लेकर सितंबर के महीने तक का एरियर जोड़कर मिलने वाला है।अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आने वाली।
केंद्र सरकार के द्वारा हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जाता है। पहली बार बढ़ोतरी होली से पहले यानी की जनवरी से जून की अवधि में किया जाता है वहीं दूसरी बार दिवाली से पहले यानी की जुलाई से दिसंबर के लिए किया जाता है।
साल 2024 में भी दिवाली से दो सप्ताह पहले केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया था वही इस साल भी दिवाली अक्टूबर में 20 या 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस बार भी दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी जिससे केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी बढ़कर आएगी। इसे केंद्रीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली का त्यौहार मना पाएंगे।