Canara Bank fixed deposit: केनरा बैंक ने फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों को घटाया, देखे अब नई रेट लिस्ट
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने पहले ही ब्याज दरों को घटा दिया था अब केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है नई ब्याज दरों के अनुसार अब एक साल के लिए फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य व्यक्ति को 6.85% की दर से ब्याज मिलेगा।
केनरा बैंक में 2 साल की फिक्स डिपाजिट करवाने पर 6.90% और 3 साल की फिक्स डिपाजिट करवाने पर 7% तथा 5 साल की फिक्स डिपाजिट करवाने पर 6.70% ब्याज मिलेगा वहीं बैंक 444 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर 7% ब्याज देगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.50% तक का ब्याज दे रहा है।
केनरा बैंक में सामान्य और सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर कितना ब्याज मिलेगा देखें पूरी रेट लिस्ट
7 से 45 दिन की फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 4% वहीं सीनियर सिटीजन को भी चार प्रतिशत मिलेगा।
46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक सामान्य और वरिष्ठ नागरिक को 5.25% ब्याज मिलेगा।
91 दिन से लेकर 179 दिनों तक फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिक दोनों को 5.50% ब्याज मिलेगा.
180 दिन से 269 दिनों तक फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 6.15% और सीनियर सिटीजन को 6.65% ब्याज मिलेगा.
270 दिन से 1 साल तक फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 6.25% और सीनियर सिटीजन को 6.75% ब्याज मिलेगा.
1 साल के लिए फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 6.85% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.35% ब्याज मिलेगा.
444 दिन के लिए फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 7% और वरिष्ठ नागरिक को 7.5 0% की दर से ब्याज मिलेगा.
1 साल से अधिक और 2 साल से कम दिनों की फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 6.85% और सीनियर सिटीजन को 7.35% ब्याज मिलेगा.
2 साल से लेकर 3 साल तक फिक्स डिपाजिट करवाने पर 6.90% सामान्य नागरिक को और वरिष्ठ नागरिक को 7.40% की दर से ब्याज मिलेगा.
3 साल से लेकर 5 साल तक की फिक्स डिपाजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 7% और वरिष्ठ नागरिक को 7.5 0% ब्याज मिलेगा.
3 साल से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर सामान्य नागरिक को 6.70% और वरिष्ठ नागरिक को 7.20% ब्याज मिलेगा।