Movie prime

सोना खरीदने के लिए नया नियम, इतनी लिमिट से अधिक नहीं खरीद सकते, जाने आयकर विभाग का नया नियम

Can not buy more than such a limit, know the new rule of the Income Tax Department
 
GOLD NEWS

जो लोग सोना खरीदने के इच्छुक हैं, उनको आयकर विभाग के नए नियमों का पता होना चाहिए। आयकर विभाग ने सोने की खरीददारी करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इसके अनुसार अब एक नि​श्चित सीमा से अ​धिक का लेनदेन सोने में नहीं कर सकते। यदि आपने अ​धिक लेनदेन किया तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कितने का आप लेनदेन कर सकते हैं। 


कालेधन और बेमानी लेनदेन को रोकने के लिए आयकर विभाग ने यह नया नियम लागू किया है। इसलिए इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। आप सोने का लेनदेन एक नि​श्चित सीमा से ज्यादा नहीं कर सकते, नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। जो लोग दो लाख रुपये से अ​धिक की रा​शि का नकद भुगतान करते हैं, तो उनके लिए यह नियम खास है। 


दो लाख रुपये तक की सीमा तय
यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको नकद खरीददारी दो लाख रुपये तक ही करनी होगी। यदि आप इससे अ​धिक नकदी के साथ सोना खरीदते हैं तो यह अवैध करार दे दिया जाएगा। इस पर आपको जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसे में आपको सोना खरीदना है तो दो लाख रुपये तक नकद रा​शि तथा बाकी रा​शि अपने खाते से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड देना पड़ेगा।

 
ज्वैलर्स पर हो सकती है कार्रवाई
यदि कोई ज्वैलर्स आपसे दो लाख रुपये से अ​धिक की रा​शि सोने के लेनदेन के रुप में लेता है तो उसको आपका पैन कार्ड तथा आधार कार्ड लेना जरूरी होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो आपके साथ-साथ उसको भी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह नया नियम काले धन की रोकथाम के लिए लागू किया गया है। लेनदेन में पारद​र्शिता बनी रहे, इसके लिए यह नियम बनाया गया है। ऐसे में यह नियम सोना खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों पर ही लागू होता है। इसलिए किसी भी दुकानदार को अपना सोना बेचने के लिए ग्राहक से दो लाख रुपये की अ​धिक नकदी के लिए आईडी प्रूफ लेना आवश्यक है। इसमें ग्राहक का आधार कार्ड भी लेना होगा और पैनकार्ड की जानकारी भी लेनी होगी।