इस साल के अंत तक 2 डाॅलर क्रॉस कर सकता है पाई नेटवर्क, करोड़पति बनने का मौका
pi network: यदि आपके पास पाई कॉइन है तो फिर आपकी किस्मत 2025 में ही बदलने वाली है। पाई कॉइन की कीमत इस साल के अंत तक 2.10 डॉलर प्रति कॉइन होने वाली है। कई विशेषज्ञों की मानें तो पाई नेटवर्क इस साल के अंत तक 3 डॉलर तक भी जा सकती है। इसलिए यदि आपके पास पाई कॉइन हैं तो फिर आप करोड़पति बन सकते हैं। यदि आपके पास 4 लाख 76 हजार पाई कॉइन हैं तो फिर आप मिलियनेयर बन सकते हैं।
पाई नेटवर्क ने जब से अपना कॉइन लांच किया है, तब से ही चर्चा में रहा है।
20 फरवरी को लांचिंग के बाद इसकी कीमतों में काफी गिरावट आई है। इस समय पाई काॅइन काफी मजबूत स्थिति में है। क्रिप्टो विशेषज्ञों की भविष्य है कि इस साल के अंत तक पाई कॉइन $2.10 तक पहुंच सकता है या फिर इससे भी कुछ आगे निकल सकता है। इन अनुमान के बाद पाई की माइनिंग करने वालों में उत्साह है। इसके अलावा पाई में निवेश करने वाले भी ऐसी उम्मीदों से काफी जोश में हैं। एक बार फिर से पाई कॉइन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
मिलियनेयर बनने के लिए साढ़े चार लाख से ज्यादा पाई
यदि आप पाई नेटवर्क के दम पर इसी साल 2025 में ही मिलियनेयर बनने का सपना देख रहे हैं तो उसके लिए आपको 476190 पाई कॉइन की जरूरत होगी। इस गणना फोरकास्ट के आधार पर है। यह केवल एक अनुमान है, लेकिन पाई कॉइन की कीमत 2025 में इससे भी ज्यादा हो सकती है।
एक्सचेंज लिस्टिंग का इंतजार
कुछ बड़ी एक्सचेंज पर आज भी पाई कॉइन लिस्ट नहीं हुआ है। यदि बायनेंस जैसी एक्सचेंज पर पाई कॉइन लिस्ट हो जाता है तो फिर इसकी कीमतों में भारी उछाल आ सकता है। इसके अलावा कुछ और बड़ी एक्सचेंज हैं, जिन पर पाई कॉइन यदि लिस्ट हो जाता है तो इसकी कीमतें इसी साल 4 डॉलर के आसपास भी जा सकती हैं। किसी भी एक्सचेंज पर लिस्ट होते ही इसकी कीमतों में उछाल आना तय है। इस समय पाई कॉइन अभी भी Enclosed Mainnet में है। मार्केट वोलैटिलिटी भी 23.68 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत की तरफ इशारा करती है।