बैंक की तरफ से जब्त गाड़ियों को खरीदें, काफी सस्ती और चमचमाती कार मिलेगी
काफी बार जब आप गाड़ी का लोन करवाते हैं और समय पर किस्त नहीं भरते तो बैंक के कर्मचारी आपकी कार को जब्त कर लेते हैं। ऐसे में बहुत से नई कारों को भी जब्त कर लिया जाता है। बाद में इन कारों को नीलामी के जरिये बेच दिया जाता है। यह एक या दो साल पुरानी कार नीलामी में काफी सस्ते दामों पर मिल जाती हैं।
ऐसे में यदि आप भी इन ऑक्शन में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको इस नीलामी के बारे में पता होना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं, इस नीलामी से आप कार कैसे खरीद सकते हैं।
काफी लोग कई बार कार लोन पर खरीद लेते हैं।
कई बार वह लोग कार की ईएमआई समय पर नहीं चुका पाते। ऐसे में बैंक या लोन देने वाली संस्था अपनी रिकवरी के लिए कार को ही जब्त कर लेती है। इसके बाद भी यदि लोन लेने वाला पैसे नहीं देता है तो उस कार को बैंक या संस्था नीलाम कर देती है और अपने पैसे की रिकवरी करती है। कार को नीलाम करने के लिए कई बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बोली लगाई जाती है। ऐसे में यह कार सस्ती और कंडीशन में काफी अच्छी होती हैं। यह कार खरीदने से आपको अच्छा फायदा होता है। एक तो इन कारों की कीमत बाजार से काफी कम होती हैं, वहीं दूसरी तरफ कार के रजिस्ट्रेशन और कागजात के लिए जगह-जगह नहीं भटकना होता। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक ही सभी कागजात कार खरीदने वाले को उपलब्ध करवाता है।
कैसे पता चले कब होंगी कार नीलाम
बैंक या लोन देने वाली कोई भी संस्था जब कारों की नीलामी करती है तो वह अपनी वेबसाइट पर या फिर Banknet नाम के पोर्टल पर इसे जारी करती है। इस पोर्टल पर कार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होती है और यह भी बताया जाता है कि इस कार की नीलामी कब होगी। इसके अलावा eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर जाकर जो कार नीलाम होने वाली होती हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करवाएं
जब आप वेबसाइट के माध्यम से पता लगा लेते हैं कि कहां-कहां कार नीलाम होने वाली हैं। तो आप उस जगह पर जाकर कार की कंडीशन देख सकते हैं। इस नीलामी में शामिल होने के लिए आपको पहले Banknet, eAuctions India या IBA प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने आईडी प्रमाण-पत्र, बैंक डिटेल, पैन कार्ड समेत कुछ अन्य जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे।
कार की जांच भी जरूरी
नीलामी में भाग लेने से पहले बैंक कार की स्थिति जांच के लिए भी आपको मौका देता है। इसलिए आप कार खरीदने से पहले यार्ड में जहां कार खड़ी हो, उसकी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किस मैकेनिकल को कार दिखाना चाहते हैं तो वह दिखा भी सकते हैं। मैकेनिक आपको कार की सही कंडीशन और उसकी सही वैल्यू लगाने के बारे में सही जानकारी दे सकता है। कार को यदि आप नीलामी में जीत जाते हैं तो आपको उसकी कीमत जमा करवानी होगी। इसके बाद यह कार आपकी हो जाएगी। जो कंपनी या कार नीलामी करती हैं, वह सभी प्रकार के कार से संबंधित कागजात आपके नाम करवाएगी।