Business ideas: कम लागत में आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
Fish Farming : अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे कम लागत में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है मत्स्य पालन(Fish Farming) की.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है. मछली पालन में आप 6 महीने में 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे, जिससे तीन लाख रुपये से ज्यादा कमाई होगी.
इस बिजनेस के लिए आपको आधे एकड़ तालाब की जरूरत होगी. आप तालाब में कई तरह की मछलियां रख सकते है. जिससे कम मेहनत में मोटी कमाई कर सकते है. मत्स्य पालन किसान को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.
तालाब का अच्छे से सफाई रखें. तालाब में पानी की गुणवत्ता अच्छी होने से मछलियां अपना जीवनयापन सही तरीके से कर सकेंगे. मछली के बीज का आकार बड़ा होना चाहिए क्योंकि मछली के बीज जितने बड़े होंगे, मछली के मरने की गुंजाइश उतनी ही कम होगी.
मछली पालन के लिए आप सरकार की मदद भी ले सकते है. मत्स्य पालन में मछली का चयन अच्छे से करें. आधे एकड़ के खेत में करीब 25 से 30 हजार मछलियों की जरूरत होती है.
फिंगर लिंग मछलियां तालाब में डाली जाएं, तब 6 महीने में करीब एक किलोग्राम तक की मछलियां हो जाती हैं. बाजार में इन मछलियों की कीमत 600 से 800 रुपये होती है.