Business Idea : मात्र 70 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
Business Idea : अगर आप भी घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप मात्र 70 रुपये में शुरू कर सकते है.
घर और मंदिर में इस्तेमाल होने वाली बत्ती का बिजनेस कर सकते है. रूई की बत्ती को आप हाथ से बनाकर बाजार में बेच सकते है. हर एक पूजापाठ में इस बत्ती का इस्तेमाल किया जाता है. रूई की बत्ती बहुत अच्छे से जलती है.
इस पूजा की बत्ती की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है. हाथों से बनी बत्ती 100 रुपए में 250 पीस मिल जाती हैं. बत्ती को आप हाथ से या फिर मशीन से बना सकते है. बत्ती बनाने की मशीन भी सस्ती मिल जाती है.
मशीन से बत्ती बनाना ओर भी आसान है. इसके लिए आपको रूई को तोड़कर होल में डालना होगा और फिर बत्ती बनकर तैयार हो जाएगी. आप बत्ती बनाने के लिए रूई का पूरा गोल ₹70 रुपए खरीद कर लगभग 1500 बत्ती बनाकर बाजार में बेच सकते है.