Business Idea: 50 हजार रुपये में आज ही शुरू करें ये बिजनेस, इस काम पर सरकारी देगी सब्सिडी
Small Business Idea: अगर आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जो कभी किसी भी मौसम में काम छप नहीं होगा. हम बात कर रहे है आटा चक्की की.
ये रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ा व्यवसाय है. इसकी बाजार में बहुत डिमांड है. किसान और छोटे उद्यमी छोटे स्तर पर खुद की घर या दुकान पर आटा चक्की खोल सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है.
इसके लिए आपको PMFME योजना में आवेदन करना होगा, जिससे आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है. इसके लिए आपको MyScheme पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इस योजना के तहत सरकार आटा चक्की लगाने पर 35% अनुदान देती है. साथ ही अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये प्रति यूनिट तक तय की गई है.
इस योजना के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने वाले को एकल सूक्ष्म उद्यम, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या किसी अन्य पात्र समूह के तहत पंजीकरण करना होगा.
इस योजना से व्यक्ति को प्रशिक्षण, विपणन और ब्रांडिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी. अगर आप कोई छोटी आटा चक्की खोलते है तो उसके लिए आपको 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसके लिए आपको 1 से 2 लाख रुपये तक निवेश करने होंगे. इससे आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
सरकार की इस योजना से आप आटा चक्की के साथ, बेकरी प्रोडक्ट, नमकीन बनाना, मिठाई, केक, अचार, राइस मिल, पेस्ट्री यूनिट जैसे बिजनेस शुरू कर सकते है. इस योजना का मकसद है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देना है.