Business Idea: मात्र 2 लाख में आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
Business Idea : अगर आप भी कोई खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है, जिसे आप कम लागत में शुरू करके मोटी कमाई कर सकते है.
हम बात कर रहे है JUST DELIVERY Corporation की फैंचाइजी की. आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है. ऑनलाइन लोग कुछ न कुछ मंगवाते है. हर रोज लोग करोड़ों चीज ऑर्डर करते है.
सामान को डिलीवर करने के लिए कई कंपनियों सामान को लाने और ले जाने का काम करती है. इसमें कंपनी को बहुत फायदा होता है. आज के समय में कुरियर लाने, ले जाने वाली कंपनियां इस ऑनलाइन दौर में अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.
इस काम को शुरू करने के लिए किसी कंपनी की से फैंचाइजी ले सकते है. फैंचाइजी लेने के लिए आपको 2-5 लाख रुपये खर्च करने होंगे. आपको फैंचाइजी के जरिए बना-बनाया सेटअप भी मिल जाएगा.
आप JUST DELIVERY Corporation की फैंचाइजी ले सकते है. कंपनी रॉयल्टी या कमीशन के तौर पर आपसे, आपके ऑफिस का 10 प्रतिशत हिस्सा लेगी. काम शुरू करने के लिए लगभग 200 से 250 स्क्वायर फीट का एरिया चाहिए होगा.
इस बिजनेस के लिए आपको 1-2 कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए होंगे. कंप्यूटर या लैपटॉप में जस्ट डिलिवरी कंपनी अपना सॉफ्टवेयर सपोर्ट देगी. साथ ही कंपनी इस सॉफ्टवेयर को चलाने और कारोबार का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए ट्रेनिंग देगी.
कंपनी के लोग पहले 20 पार्सल भेजकर उसकी रिसीविंग कॉपी सॉफ्टवेयर में दिखाएंगे. हर महीने की 20 तारीख को कंपनी अपना प्रॉफिट काटकर बाकी की रकम आपको दे देगी. कुरियर के बिजनेस में प्रॉफिट आपके काम पर निर्भर करेगा.
कंपनी 10 ग्राम से एक किलो तक के पार्सल के 6 रुपए पैकेट और अगर ई-कॉर्मस पैकेट हो तो 30 रुपए प्रति किलो चार्ज करती है. पार्सल का वजन जैसे-जैसे बढ़ता है. इस बिजनेस से 40000 से 50000 तक की कमाई कर सकते है.