Business Idea: इस नस्ल की गाय के पालन से आज ही शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई
Business Idea : अगर आप भी गाय पालने के शौकीन है तो आज ही इस बिजनेस को शुरू करें. देश में बहुत सी नस्लों की गायें पाई जाती है जो 15 से 20 लीटर दूध देती हैं.
आज हम आफको एक ऐसी नस्ल की गाय के बारे में बता रहे है जिससे आप ये गाय दूध की धारा बहाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगी. हम बात कर रहे है गिर गाय की. ये एक देसी नस्ल की गाय है. माना जाता है कि गिर गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.
साथ ही इस गाय का दूध बहुत महंगा बिकता है. गिर नस्ल की गाय गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे प्रदेशों में अधिक पाई जाती है. गिर गाय का रंग लाल होता है. ये गाय गर्म मौसम को आसानी से सहन कर लेती है.
गिर गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है. गिर गा के साथ आप साहिवाल गाय का पालन कर सकते है. ये गाय भी एक देसी नस्ल की होती है. इस गाय का शरीर लंबा और गठीला होता है.
इस गाय की सही से देखभाल करने पर ये गाय 15 लीटर तक दूध दे सकती है. साहिवाल गाय मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश , हरियाणा और पंजाब में इस गाय का पालन किया जाता है. इस गाय का दूध बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकता है.
इसी के साथ आप लाल सिंधी गाय का पालन कर सकते है. ये गाय रोजाना 20 लीटर दूध देती है. ये हरियाणा, पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में पाई जाती है.
इस गाय का दूध भी महंगा बिकता है. दूध का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. तो आप इसका बिजनेस आज ही शुरू करें.