Business Idea: कम लागत में आज ही शुरू करें इस नस्ल की मुर्गियों का पालन, हर दिन होगी मोटी कमाई
Business Idea : अगर आप नौकरी से परेशान है और खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. देश में ज्यादातर लोग पशुपालन करके अपना घर चलाते है.
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है, जिससे आप हर दिन तगड़ी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है विदेशी टर्किश नस्ल की मुर्गी पालन की. अगर आप विदेशी टर्किश नस्ल की मुर्गी का पालन करते है तो इससे आप हर दिन मोटी कमाई कर सकते है.
इस मुर्गी के अंडों और इनके मांस की बाजार में बहुत डिमांड होती है. इस नस्ल की मुर्गियां कम खर्च पर ज्यादा उत्पादन देती है. आप खेती करने के साथ भी मुर्गी पालन कर सकते है. बाजार में विदेशी नस्ल की टर्किश मुर्गियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
इन मुर्गियों का वजन ज्यादा होता है और प्रीमियम क्वालिटी का मांस और अंडों की भारी मांग में आप लाखों रुपये कमा सकते है. मुर्गी पालन एक ट्रेंड बन गया है. टर्किश मुर्गियां मात्र तीन से चार महीने में एक मुर्गी 4 से 6 किलो तक वजन प्राप्त कर लेती है.
टर्किश मुर्गियों का मांस बहुत ही सॉफ्ट होता है. टर्किश मुर्गियों को बड़े होटल, सुपरमार्केट और प्रोसेसिंग यूनिट्स में प्रीमियम रेट पर खरीदा जाता है. आप 200 से 300 टर्किश मुर्गियों से फार्मिंग की शुरुआत कर सकते है.
उसके बाद आप 3 महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है. टर्किश मुर्गियों का मांस बाजार में 350 से 500 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकता है. फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई ट्रेनिंग कैंप, सब्सिडी योजनाएं और बैंक लोन जैसी सुविधाएं लागू करती रहती है.