Business Idea : इन अलग किस्मों की फसल से आज ही शुरू करें खेती, हर महीने बिजनेस में होगी तगड़ी कमाई
Tomato Farming: अगर आप भी खेती कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप बरसात के मौसम में भी आसानी से कर सकते है. हम बात कर रहे है टमाटर की खेती की.
टमाटर की खेती के लिए विंध्य क्षेत्र की मिट्टी काफी उपजाऊ मानी जाती है. टमाटर की फसल किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. टमाटर की खेती के लिए जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई की शुरुआत तक सबसे अच्छा माना जाता है.
कुछ किसानों का मानना है कि बारिश के मौसम में खरीफ की फसलें खराब हो जाती है. टमाटर की कुछ ऐसी किस्में है जो बारिश के मौसम में खराब नहीं होती.
पौधे को रोग या कीटों से बचाने के लिए सबसे पहले उस पौधे को उखाड़कर मिट्टी में दबा देना चाहिए ताकि उसका संक्रमण बाकी पौधों में न फैले. उसके बाद रासायनिक कीटनाशकों की जगह नीम ऑयल का छिड़काव करते रहना चाहिए.
खेत में निंदाई और गुड़ाई समय पर करना बेहद जरूरी है. इससे पौधों को पर्याप्त पोषण मिलता है. टमाटर पूरी तरह पक जाएं तभी उनकी तोड़ाई करें. बिना पके हुए टमाटर स्वाद में खराब और जल्दी सड़ जाते है.
टमाटर का पौधा तीन महीने में पूरी तरह तैयार हो जाता है. टमाटर का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. खते से टमाटर तोड़कर आप आसपास की मंडियों में बेच सकते है. बाजार में टमाटर की कीमत बढ़ती और घटती रहती है.