Movie prime

Business Idea: कम लागत में आज ही शुरू करें इस चीज की खेती, 1 एकड़ में होगी 1 लाख की कमाई

 

Business Idea: अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है और कुछ समझ नहीं आ रहा तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप कम लागत में शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते है.

हम बात कर रहे है मक्का (भुट्टा) की खेती की. मक्के की खेती बहुत ही फायदेमंद होती है. इसके लिए आपके पास खेत होने चाहिए. उसके बाद मक्के पौध को जमीन में लगा दें. उसके बाद जब मक्का बड़ा हो जाए तो आप इसे आसपास की मंडियों और बाजार में बेच सकते है.

बाजार में मक्के की बहुत डिमांड होती है. भुट्टे की यह फसल महज दो महीने में तैयार हो जाती है. मक्के की खेती से आप दोगुनी कमाई कर सकते है. इस फसल में सबसे कम समय लगता है. मंडियों में मक्के के दाम में बढ़ोत्तरी होती रहती है.

इस महीने में खेत में कल्टीवेटर और नागर चलाकर पौधे लगाए जाते हैं और शुरुआती खरपतवार हटाने के बाद सामान्य देखभाल की जरूरत होती है. फिर समय-समय पर पानी दिया जाता है. जुलाई के महीने में यह बाजारों में बिकने के लिए तैयार हो जाता है.