Movie prime

Business Idea: कम खर्च में आज ही शुरू करें इस फसल की खेती, फिर होगा डबल मुनाफा

 

Cucumber Farming Tips : अगर आप नौकरी से परेशान हो गए है और खेती करने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बता रहे है जिसकी खेती करने से डबल मुनाफा होने वाला है.

हम बात कर रहे है खीरे की खेती की. अगर आप खेती करने जा रहे है तो आप खीरे की खेती कर सकते है. बाजार में खीरे की बहुत डिमांड होती है. ज्यादातर लोग खीरे को सलाद में खाते है. खीरा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

देसी खीरा कई बीमारियों को दूर करता है. बाजार में देसी खीरे की बहुत मांग है. खीरे की खेती में 40 से 50 हजार रुपए का खर्च करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है. आप खेत में 100 पौधे लगाते है तो आप प्रतिदिन करीब 50 से 60 किलो खीरे की तुड़ाई कर सकते है.

आप खीरे को तोड़ने के बाद आसपास की मंडियों और बाजरों में बेच सकते है. बाजार में खीरे 40 से 50 रुपये प्रति किलो मिलते है. खीरे के पौधे एक बार लगाना पड़ता है और आप हर महीने इस फसल का फायदा उठा सकते है.