Movie prime

business idea : अब पेट्रोल पंप में नहीं, ई -चार्जिंग स्टेशन खोलकर करें मोटी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च

Business idea: Now earn big money by opening an e-charging station instead of a petrol pump, know how much it will cost
 

भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग एक नए बिजनेस का अवसर लेकर आई है। छोटे गांव से लेकर महानगरों तक इलेक्ट्रिक वाहन ई-रिक्शा, स्कूटर ,स्कूटी, दो पहिया वाहन ,बस , छोटे लोडिंग वाहन और कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन वाहनों को देखते हुए अगर आप सड़क किनारे चार्जिंग स्टेशन खोलते हैं तो महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं।

ई चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कितनी जगह लगेगी कितना होगा खर्च

किसी भी रोड किनारे 50 से 100 वर्ग गज जगह होनी आवश्यक है। कम क्षमता वाले स्टेशन में 15 लाख रुपए और अधिक क्षमता वाले स्टेशन में 40 लाख रुपए तक खर्च हो सकते हैं। इस टोटल खर्च में जमीन की लागत, चार्जिंग पॉइंट के इंस्टॉलेशन सहित पूरा खर्चा शामिल होगा।

ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए जरूरी परमिशन और क्या देनी होगी सुविधा?

अग्निशमन विभाग, वन विभाग, नगर निगम से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।

ई- स्टेशन पर रेस्ट रूम, शौचालय,पीने के पानी की सुविधा होनी चाहिए। इनके साथ-साथ आग बुझाने वाले यंत्र भी लगे हो.

इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ ई स्टेशन पर वाहनों के आने-जाने और पार्क होने की भी पूरी व्यवस्था करनी होगी।

इस स्टेशन पर कितनी होगी इनकम

अगर आप 3000 किलो वॉट का इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं और चार्जिंग शुल्क प्रति किलो वाट 2.5 है तो 1 दिन में आसानी से आप 7500 तक कमा सकते हैं महीने भर में 2.25 लाख रुपए तक की कमाई बन सकती है ।सभी खर्च निकालने के बाद आपके पास 175000 मुनाफा होगा । अगर आप क्षमता बढ़ाते हैं तो कमाई 10 लाख रुपए महीने तक भी हो सकती है।