Business Idea : इस दाल की खेती से होगी दोगुनी कमाई, आज ही शुरू करें ये बिजनेस
Business Idea : अगर आप भी अच्छी खेती करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे कम लागत में शुरू करके हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है. हम बात कर रहे है अरहर (तुअर) दाल की खेती की.
अरहर की बुवाई वहां करें जहां पर मिट्टी हल्की और खेत में जलभराव न होता हो. खेत में पानी रुकने से जड़ें सड़ सकती हैं. खेत में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. आजाद अमर, नरेंद्र अरहर-1 और 2 जैसी वैरायटी के बीज बेहतर उत्पादन देते है.
बुवाई से पहले खेत में खाद मिलानी जरूर चाहिए. अरहर की फसल को बेहतर परिणाम देने के लिए संतुलित उर्वरक प्रबंधन जरूरी है. नाइट्रोजन – 10 से 15 किलो, फास्फोरस – 60 किलो, पोटाश – 40 किलो, सल्फर – 20 किलो (2 किलो प्रति बिंब) इन सभी उर्वरकों को बुवाई से पहले मिट्टी में मिलाने से पौधों के शुरुआती विकास में मदद मिलती है.
सरकार भी किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लागू करती रहती है. बाजार में इस दाल की डिमांड बहुत ज्यादा है. इस खेती के लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी.