BSNL का जबरदस्त प्लान, 400 रुपये में 5 महीने की वैलिडिटी
BSNLने धमाका करते हुए अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त प्लान लांच किया है। इसके तहत ग्राहक को पांच महीने तक फोन रिचार्ज करवाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। बीएसएनएल ने 397 रुपये का एक ऐसा प्लान लांच किया है, जिसके तहत आपको 5 महीने तक की वैलिडिटी मिलेगी और फ्री कॉलिंग की सुविधा भी रहेगी। यह एक ऐसा जबरदस्त प्लान है, जो किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी, जीओ, एयरटेल तथा वोडाफोन में नहीं मिलेगा।
रोजाना 2 जीबी डॉटा
BSNLने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए यह प्लान लांच किया है। इसके तहत ग्राहक को प्रतिदिन 2जीबी का डॉटा मिलेगा। इस 397 रुपये के प्लान में सबसे बड़ी बात पांच महीने की वैलिडिटी है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड एसएमएस तथा कालिंग की सुविधा भी रहेगी। सिम एक्टिव रखने के लिए यह एक बेहतर प्लान है। इसमें आपको 80 रूपये महीना का खर्च होगा, जोकि एक जबरदस्त प्लान है।
किसी भी कंपनी का नहीं ऐसा प्लान
वैसे तो बीएसएनएल समय-समय पर अनेक प्लान लांच करता रहता है, जो दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। इनमें आपको 70 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है। अभी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में जो 397 रुपये का प्लान शामिल किया है, यह जबरदस्त प्लान है। ऐसा प्लान किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है। इसमें आपको 150 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। यही नहीं आपको एक महीने में 60जीबी डॉटा भी मिलता है। प्रतिदिन आपको 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्रकार के प्लान को देखकर लगता है कि बीएसएनएल अपनी तरफ अन्य कंपनियों के ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।
जीओ का 200 दिन का प्लान
वैसे तो जीओ ने 150 दिन की बजाय 200 दिन वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान भी ऑफर किया है, लेकिन बीएसएनएल के मुकाबले इस प्लान की कीमत बहुत ज्यादा है। जीओ का यह प्लान 2025 रुपये में आता है, जिसमें प्रतिदिन 2.5जीबी डॉटा मिलता है। बीएसएनएल का प्लान प्रति महीना 80 रुपये में आता है जबकि जीओ का यह प्लान आपको 5 गुणा से भी ज्यादा महंगा है। इस प्लान पर प्रति महीना आपके 405 रुपये खर्च होंगे। वैसे इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग तथा 100 एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन दी जाती है।