Jio-Airtel की परेशानी बढ़ाने आया BSNL का शानदार रिचार्ज प्लान, बेहद कम खर्च में 336 दिनों तक मिल रही है वैलिडिटी
BSNL Plan : आप अगर सस्ता रिचार्ज प्लान की खोज में है तो बीएसएनएल के द्वारा एक शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत बेहद कम है और वैलिडिटी भी लंबी मिल रही है। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने बीएसएनल आए दोनों एक से बढ़कर एक शानदार रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 महीने वाला प्लान लॉन्च किया गया है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
BSNL का नया 1499rs वाला प्लान
BSNL ने अपने नए प्लान की जानकारी दी है. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्ट यूजर्स के लिए एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान है. जिसमें 336 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. यानी 11 महीने रिचार्ज की टेंशन से यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा।
इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जिससे यूजर्स जितना चाहे जहां और जिस नेटवर्क पर भी चाहे अनलिमिटेड बात कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS के साथ टोटल 24GB डेटा भी मिलेगा. वहीं, कीमत कि बात करें तो इस प्लान की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है.
किसके लिए है बेस्ट?
BSNL का ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए सही है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग से मतलब है डेटा से नहीं. यानी कि अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो फिर आप इस प्लान को ले सकते हैं. हालांकि, बार-बार रिचार्ज से छुटकारा पाने के लिए BSNL का ये प्लान वाकई कमाल का है. ऐसे में अगर आप को डेटा की जरूरत नहीं है या फिर आपके घर में वाई-फ़ाई है तो फिर आप अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए इस प्लान को ले सकते हैं।