ब्रोकरेज ने मंदी के कारण नौकरी व जीवनसाथी डॉटकॉम की पेरेंट कंपनी का शेयर लक्ष्य घटाया
Share Market: नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी डॉटकॉम और 99 एकड़ जैसी वेबसाइट चलाने वाली इन्फो एज (इंडिया) के शेयर आज शुरुआती गिरावट के बाद संभल गए। कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में 27% का नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया। वैश्विक क्षमता केंद्रों से बिलिंग में 17% सालाना बढ़ोतरी हुई, लेकिन आईटी सेवाओं और कंज्यूमर एक्टिविटी में सुस्ती दिखी।
ब्रोकरेज हाउसों की राय मिली-जुली रही। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने शेयर पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी और 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। मौजूदा भाव 1,328 रुपये है। बोफा के अनुसार, नॉन-आईटी और आईटी सेक्टर में नियुक्तियों में भारी कमी आई है और राजस्व वृद्धि की रफ्तार बढ़ने पर ही मार्जिन में सुधार संभव है।
सिटी रिसर्च ने और नकारात्मक रुख अपनाते हुए रेटिंग घटाकर ‘SELL’ कर दी और टारगेट प्राइस 1,220 रुपये तय किया। उनका मानना है कि आईटी और नॉन-आईटी दोनों सेक्टर्स में विकास की संभावनाएं चुनौतीपूर्ण हैं।
इसके उलट, गोल्डमैन सैस ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,690 रुपये किया। उनका अनुमान है कि सितंबर 2025 से रुझानों में सुधार देखने को मिलेगा, भले ही Q1 के नतीजे सुस्त रहे हों।