Movie prime

भारत में ब्रिटिश व्हिस्की और कारें सस्ती होंगी, दोनों देशों में हुआ समझौता

 

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। भारत ने ब्रिटिश वाइन पर कोई शुल्क छूट नहीं दी है, जबकि बीयर पर सीमित आयात शुल्क रियायत देने की बात सामने आई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश वाइन, डेयरी उत्पाद, सेब, पनीर, ओट्स, पशु और वनस्पति तेल जैसे संवेदनशील कृषि उत्पादों को समझौते की एक्सक्लूजन लिस्ट में रखा गया है।

 हालांकि, इस समझौते के तहत भारत ब्रिटिश व्हिस्की और जिन पर 150 प्रतिशत आयात शुल्क को घटाकर 75 प्रतिशत और फिर 10 वर्षों में घटाकर 40 प्रतिशत तक करेगा। इससे ब्रिटिश व्हिस्की और कारें सस्ती होंगी, वहीं ब्रिटेन में भारतीय वस्त्र, चमड़ा उत्पाद आदि के निर्यात में इजाफा होगा।

15 महीने बाद लागू हो पाएगा समझौता

ब्रिटिश वाइन पर छूट न देने का फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यूरोपीय संघ (ईयू) इस क्षेत्र में बड़ा खिलाड़ी है। यदि ब्रिटेन को छूट मिलती, तो ईयू से भी इसी तरह की मांग आने की संभावना थी। भारत-ईयू एफटीए पर बातचीत एडवांस्ड स्टेज पर है। 

अधिकारियों के अनुसार, धीरे-धीरे लागू होने वाली आयात शुल्क कटौती से घरेलू व्हिस्की बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ब्रिटिश व्हिस्की का आयात अभी काफी कम है। यह समझौता 2022 में शुरू हुई बातचीत के बाद पूरा हुआ है। यह अब कानूनी जांच और संसद में मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरेगा, जिसकी वजह से यह 15 महीने बाद लागू हो पाएगा।