बिटकॉइन 1 करोड़ पार, 1 साल में 122% उछाल
पूरी दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 11 जुलाई को ऑल टाइम हाई 1,18,872.85 डॉलर (1.02 करोड़ रु.) पर पहुंचा। बाद में 1,17,994.71 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीते एक साल में इसकी वैल्यू 122% बढ़ चुकी है। बीते साल 5 अगस्त को यह 53,156 डॉलर पर था। बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी में तेजी के कई कारण हैं। स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ(support Bitcoin ETF) में इन दिनों बहुत पैसा आ रहा है। इससे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना आसान हो गया है। दूसरी तरफ डॉलर कमजोर हो रहा है।
बिटकॉइन की कीमतों में उछाल का कारण?
दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (criptocurrency Bitcoin)की कीमतों में उछाल निवेशकों के निरंतर आशावाद और बढ़ती संस्थागत रुचि के कारण आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (America Rashtrapati Donald Trump)की नीतियों ने भी क्रिप्टोकरेंसी की मजबूती में योगदान दिया है। जैसे-जैसे क्रिप्टो बाजार 2025 की दूसरी छमाही में प्रवेश कर रहा है, निवेशकों का ध्यान प्रमुख मैक्रो संकेतकों पर केंद्रित हो रहा है। आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े और फेड के फैसले क्रिप्टोकरेंसी बाजार(cryptocurrency market) में रुझानों को नई दिशा देंगे। फिलहाल, निवेशकों के बीच आशावाद का माहौल है। Criptocurrency Bitcoin