बिटकॉइन फिर से 85 हजार डॉलर के पार, दूसरी क्रिप्टो में आया उछाल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिन के लिए लगाए गए टैरिफ ब्रेक के बाद क्रिप्टो मार्केट में बहार आ गई है। बिटकॉइन फिर से 85 हजार डाॅलर के पार पहुंच गया है, वहीं पाई नेटवर्क व दूसरी क्रिप्टो में भी जोरदार उछाल आया है। अब सभी लोग सोच रहे हैं कि क्या क्रिप्टो का भविष्य उज्ज्वल होगा। ऐसा फिलहाल कहना सही नहीं होगा, लेकिन मार्केट में आ रहे प्रतिदिन नए-नए क्रिप्टो के कारण कुछ क्रिप्टो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
दुनिया में क्रिप्टो की सबसे बड़ी एक्सचेंज बायनेंस के अनुसार 13 अप्रैल को बिटकॉइन की कीमत में 2.3 प्रतिशत का उछाल आया और यह 85 हजार 330 डॉलर पर पहुंच गई। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने से क्रिप्टो में भी काफी गिरावट आई थी। अब जैसे ही ट्रंप ने इस टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक लगाई, इसके साथ ही शेयर मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टो मार्केट में भी उछाल आ गया। इसके बाद एक बार फिर निवेशकों ने क्रिप्टो में अपनी रुचि दिखाई है। लगभग सभी क्रिप्टो में काफी अच्छा उछाल देखा गया। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो एक बार फिर 85 हजार डॉलर के पार पहुंच गई। इसका मौजूदा मार्केट कैप् 1.7 ट्रिलियन डॉलर है। इससे पहले जब टैरिफ वार अपने चरम पर था तो लगातार बिटकॉइन में भी गिरावट दर्ज की जा रही थी। बिटकॉइन अपने 2024 के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गा था। 7 नवंबर 2024 को बिटकॉइन की कीमत 74 हजार डॉलर थी, जो अभी टैरिफ के बाद पहुंच गई थी।
क्रिप्टो मार्केट में उछाल के कारण
इस समय बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो में उछाल के कुछ अहम कारण माने जा रहे हैं। इनमें ट्रंप द्वारा टैरिफ पर रोक के बाद निवशेकों का भरोसा बढ़ गया। जिस प्रकार शेयर बाजार में निवेशक लौट आए, उसी प्रकार क्रिप्टो में भी निवेश लौट आए। इसे निवेशकों ने टैरिफ पर रोक को सकारात्मक रुप से लिया। निवेशकों को यह उम्मीद हो गई कि ट्रंप क्रिप्टो को बढ़ावा देने के लिए कुछ और कदम भी उठाएंगे। वहीं अमेरिकी सीनेट द्वारा अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के 34वें चेयरमैन के रूप में पॉल एटकिंस को चेयरमैन के रूप में मंजूरी दे दी गई। उनकी नियुक्ति से यह संकेत मिलने लगे कि अब डिजिटल एसेट्स और फिनटेक के लिए स्पष्ट और स्थिर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। इसके अलावा अमेरिका में एथेरियम से जुड़े एक्सचेंज ट्रेड फंड के ऑप्शंस ट्रेडिंग को कानूनी रूप से मंजूरी दे दी। इसका सीधा सा मतलब है कि निवेशक एथेरियम में ऑप्शंस पर ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका है।
अन्य क्रिप्टो में भी अच्छी बढ़त
बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य क्रिप्टो में भी अच्छा उछाल आया है। पाई नेटवर्क इस समय 0.78 डॉलर तक पहुंच गई है। इसके अलावा एथेरियम 1605 डॉलर, बीएनबी 592.64 डॉलर, एक्सआरपी 2.13 डॉलर तक पहुंच गई हैं। अभी यह सभी क्रिप्टो अपने पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर थी। पाई नेटवर्क पिछले सप्ताह 0.5 डॉलर तक गिर गया था। अब यह फिर से रविवार को 0.78 डॉलर तक पहुंच गया। इसमें पिछले 24 घंटे में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। Pi Network एक Web3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। पाई नेटवर्क मोबाइल पर ही माइनिंग का ऑप्शन देता है लेकिन बिटकॉइन के लिए महंगे माइनिंग उपकरणों की जरूरत होती है। 2019 में पाई नेटवर्क को Stanford के स्नातक द्वारा शुरू किया गया था।
क्रिप्टो का भविष्य
विशेषज्ञों के अनुसार ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आने का फायदा बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो को मिलेगा। CIFDAQ ग्रुप के फाउंडर हिमांशु मराडिया ने कहा टैरिफ रोक और अस्थायी रूप से शुल्क को 10 प्रतिशत तक सीमित करने से क्रिप्टो में अनिश्चितताएं कम हुई हैं। इससे क्रिप्टो बाजार में नई उम्मीद जगी है और इसमें तेजी की संभावना है। अब बाजार में सहभागियों को बेहतर और मजबूत आर्थिक माहौल मिलेगा। लोग अब क्रिप्टो में निवेश करने लगे हैं।